Youtube Video Channel Ideas Without Showing Face

दोस्तों Youtube दुनिया का सबसे लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है. यूट्यूब पर दो प्रकार के लोग होते है. एक होते है कंटेंट क्रिएटर, जो अलग अलग प्रकार के वीडियो बनाते है और अपलोड करते है. दूसरे होते है viewers, जो वीडियो देखते है. इस प्लेटफार्म पर कोई भी व्यक्ति बिलकुल मुफ्त में वीडियो शेयर कर सकता है और चैनल को monetize करके पैसे भी कमा सकता है.

ट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए आपको चैनल बनाना पड़ता है. यूट्यूब पर बहुत सारे category के चैनल है. बहुत सारे लोग Youtuber बनना चाहते हैं लेकिन वे हिचकिचाते हैं क्योंकि प्राइवेसी, फॅमिली, फ्रेंड ऑफिस के वजह से वे चेहरा नहीं दिखाना चाहते.

क्या आप भी यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हो? लेकिन आप को चेहरा नहीं दिखाना है. क्या आपको पता है? बहुत सारे youtube channel ideas है जिन्हें चेहरा दिखाने की जरूरत नहीं है. इस लेख में हम Youtube Channel Ideas के बारे में देखने वाले हैं और इन चैनल को शुरू करने के लिए आप को चेहरा दिखाने की आवश्यकता नहीं हैं.

Youtube Video Channel Ideas Without Showing Face

1. Technology

यदि आपको टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दिलचस्पी और ज्ञान है तो आप यूट्यूब पर टेक्नोलॉजी के बारे में लोगों को गाइड कर सकते हो. आप लैपटॉप, कंप्यूटर, स्मार्टफोन, गैजेट्स के बारे में लोगों को रिव्यु दे सकते हो और उनको इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं कैसे खरीदनी है? इसके बारे में गाइड कर सकते हो. आप लोगों को टेक्नोलॉजी न्यूज़ दे सकते हो. टेक्नोलॉजी के ऊपर यूट्यूब चैनल शुरू करने का फायदा ये है की आप को CPC ज्यादा मिलता है और आपकी earning भी बढ़ जाती हैं.

2. Gaming

कंप्यूटर और मोबाइल फ़ोन के लिए बहुत प्रकार के गेम्स उपलब्ध है. आप गेम खेलकर और उसे स्क्रीन रिकॉर्डर की मदद से रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर चैनल बनाकर अपलोड कर सकते है. जब नया गेम रिलीज़ होता है तब बहुत सारे लोगों को पता नहीं होता है इसे खेलना कैसे है. आप नए गेम को कैसे खेलना है, इसके बारे में वीडियो बना सकते हो और लोगों को गाइड कर सकते हो. यूट्यूब पर गेमिंग वीडियो को लाखों में व्यूज आते हैं.

3. Podcast

पॉडकास्ट यूट्यूब चैनल पर आप स्टोरी टेलिंग, इंटरव्यू, कमेंट्री, बुक रिव्यु, मार्गदर्शन जैसे विषय पर वीडियो बना सकते हो. इस प्रकार के चैनल पर आप सिर्फ ऑडियो भी अपलोड कर सकते हो और आपको चेहरा दिखाने की जरुरत नहीं होती.

4. Music

दुनिया भर में 50 से भी ज्यादा प्रकार के म्यूजिक है. आप अलग-अलग प्रकार का म्यूजिक बनाकर, उसे यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है. यूट्यूब पर म्यूजिक सुनने वालों की संख्या करोड़ो में हैं. आप लोकप्रिय और लेटेस्ट रिलीज़ गानों को आपके अंदाज में म्यूजिक देकर रीमिक्स कर सकते हो.

5. Singing

यदि आपके पास गाना गाने का टैलेंट है तो आप यूट्यूब चैनल शुरू करके फेमस हो सकते हो. देश में बहुत सारे ऐसे गायक है जिन्होंने करियर की शुरुआत यूट्यूब पर की. आप किसी भी लोकप्रिय गाने को अपने अंदाज में गा सकते हो.

6. News

यूट्यूब पर न्यूज़ देखने वालों की संख्या बहुत है. न्यूज़ में आप अलग अलग विषय पर चर्चा कर सकते हो. न्यूज़ में आप व्यवसाय, राजनीती, खेल, टेक्नोलॉजी, मनोरंजन, शिक्षा, स्वास्थ्या और कृषि जैसे विषय पर वीडियो बना सकते हो.

7. Tutoring

आप यूट्यूब पर चैनल शुरू करके स्टूडेंट को पढ़ा सकते हो. देश में बहुत सारे स्टूडेंट competition exam की तैयारी करते हैं आप उन्हें चैनल के माध्यम से मार्गदर्शन कर सकते हो. आप एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कैसे करना है इसके बारे में tuition दे सकते हो.

8. Meditation

meditation करने से तनाव, भय, चिंता, खिन्नता, दर्द कम हो जाता हैं. बहुत सारे लोग मन की शांति के लिए meditation करते हैं. आप यूट्यूब वीडियो की मदद से मेडिटेशन कैसे करना है ये सिखा सकते हो.

9. Motivational

काम में सफल होना है तो motivational होना बहुत जरुरी होता है. आप बिना चेहरा दिखाए motivational वीडियो बना सकते हो. आप वीडियो में फोटो quotes का इस्तेमाल कर सकते हो, वीडियो में मोटिवेशनल ऑडियो का उपयोग कर सकते हो. आप लोगों को सफल लोगों की कहानी बता सकते हो, टिप्स और सलाह दे सकते हो.

10. Unboxing And Product Review

आप ने यूट्यूब पर tech channel पर अलग अलग प्रोडक्ट रिव्यु करते हुए देखा होगा. आप उसी प्रकार चैनल शुरू करके प्रोडक्ट रिव्यू के वीडियो बना सकते हो. प्रोडक्ट रिव्यु में आप प्रोडक्ट कैसे चलता है, उसके फीचर्स, उसे कैसे इस्तेमाल करना हैं, प्रोडक्ट को लेना चाहिए या नहीं, कैसे खरीदना है. इसके बारे में बता सकते हो. आप मोबाइल फ़ोन, टैबलेट, लैपटॉप, गैजेट्स, घरेलु उपकरण, डेकोरेशन का सामान unbox करके उसका रिव्यु दे सकते हो. मार्केट में नए लांच हुए कार और बाइक के बारे में जानकारी दे सकते हो.

इस प्रकार के वीडियो बनाने का फायदा ये है की आप यूट्यूब के साथ sponsorship और affiliate करके पैसे कमा सकते हो. कुछ कंपनी आप को फ्री में रिव्यु करने के लिए प्रोडक्ट देती है.

11. Storytelling

छोटे बच्चों को स्टोरी बहुत पसंद होती है. आप storytelling वाला चैनल शुरू कर सकते हो. आप सिर्फ ऑडियो की मदद से श्रोताओं को स्टोरी बता सकते हो. स्टोरी को अधिक प्रभावी बनाने के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक का इस्तेमाल कर सकते हो. Storytelling में आप कॉमेडी, हॉरर, रोमांटिक, मोटिवेशनल, लव, हिस्टोरिकल स्टोरी श्रोताओं को बता सकते हो. आप खुद काल्पनिक स्टोरी बनाकर स्टोरीटेलिंग कर सकते हो.

12. Top 10 list channel

यूट्यूब पर आपने Top 10 List वाले बहुत वीडियो देखे होंगे. बहुत सारे लोग इस प्रकार के वीडियो को पसंद करते हैं. इस प्रकार के वीडियो में आप Top 10 मूवीज, वेब सीरीज, टीवी शोज, सोंग, होटल्स, प्लेसेस, गैजेट्स, बुक्स, कॉलेजेस, सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन, कार्स, बाइक्स, एक्टर के बारे में चर्चा कर सकते हो, लोगों को सलाह और जानकारी दे सकते हो. आप को इस प्रकार के हजारों विषय मिल जायेंगे.

13. Whiteboard Videos

यदि आपको बिना चेहरा दिखाकर यूट्यूब वीडियो बनाना है तो whiteboard के मदद से वीडियो बनाना सबसे बेहतर तरीका है. whiteboard की मदद से आप एनीमेशन वीडियो बना सकते हो. Whiteboard का इस्तेमाल करके लोगों को किसी विषय को समझाना बहुत आसान हो जाता है. Whiteboard वीडियो बनाने के लिए बहुत सारी वेबसाइट है, एप्लीकेशन के मदद से भी इस प्रकार के वीडियो बनाना बहुत आसान है.

14. Commentary Videos

हमारे देश में क्रिकेट देखने वालों की संख्या बहुत हैं. आप लाइव क्रिकेट की यूट्यूब पर commentary कर सकते हो. क्रिकेट के साथ दूसरे खेल देखने वालों की संख्या भी अधिक है, आप इन खेलों की commentary कर सकते हो. आप किसी घटना और प्रसंग की कॉमेडी वे में कमेंट्री कर सकते हो.

15. Screen Recordings

कंप्यूटर और मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड करके आप यूट्यूब वीडियो बना सकते हो. आप एप्लिकेशन या सॉफ्टवेयर का कैसे इस्तेमाल करना है, इसके बारे में स्क्रीन रिकॉर्डिंग के मदद से tutorial बना सकते हो. यूट्यूब पर गेम प्ले देखने वालों की संख्या अधिक हैं. आप किसी गेम का गेम प्ले रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हो. गेम को कैसे खेलना है? लोगों को सिखा सकते हो.

16. Cooking

अलग-अलग प्रकार का खाना कैसे बनाना है? इसके बारे में लोग यूट्यूब पर सर्च करते हैं. कुकिंग वीडियो पर लाखों में व्यूज आते हैं. यदि आपके पास कुकिंग की कला है, विभिन्न प्रकार के डिश बनाना आते हैं. तो आप यूट्यूब पर कुकिंग चैनल शुरू कर सकते हो. इस प्रकार के चैनल पर आप को चेहरा दिखाने की आवश्यकता नहीं होती. आप अलग अलग प्रदेश का, देश का खाना कैसे बनाना है? और कैसे सजाना है? यह दिखा सकते हो.

17. Book review and Summary

Books हमें ज्ञान देती हैं. लोग ज्ञान, शिक्षा और जानकारी के लिए किताबें पढ़ते हैं. एक किताब को पढ़ने में बहुत समय लगता है. लोग किताब पढ़ने के जगह उसे सुनना अधिक पसंद करते हैं. आप किताब को पढ़कर लोगों को सुना सकते हो. इसके लिए आपको चेहरा दिखाने की जरुरत नहीं होती. आप किताब में क्या है ये लोगों को संक्षिप्त में बता सकते हो. कौन सी किताब खरीदनी है, इसके बारे में लोगों को मार्गदर्शन कर सकते हो.

18. Decoration

होम डेकोरेशन, ऑफिस डेकोरेशन और मैनेजमेंट के बारे में आप यूट्यूब वीडियो बना सकते हो. फेस्टिवल के समय घर को कैसे सजाना है, यह भी वीडियो के माध्यम से बता सकते हो. घर की साफ सफाई, घर का कलर, फर्नीचर, लाइट के बारे में लोगों को मार्गदर्शन कर सकते हो.

19. Travel And City Tour

सफर करना सभी लोगों को अच्छा लगता है. यदि आप हमेशा अलग अलग जगह पर घूमते हो तो आप उस जगह का वीडियो रिकॉर्ड करके उसे यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हो. लोगों को उस जगह के बारे में जानकारी दे सकते हो. क्या क्या देखना है, कहां पर रुकना है, क्या खाना है? इसके बारे में लोगों को मार्गदर्शन कर सकते हो.

20. Gardening

तनाव दूर करने का सबसे अच्छा तरीका गार्डनिंग करना है. क्या आप को gardening का ज्ञान है? यदि आप का जवाब हाँ है तो आप गार्डनिंग के बारे में वीडियो बनाकर लोगों को गार्डनिंग का ज्ञान दे सकते हो. कौनसा पेड़ लगाना है, कब, कैसे, कहाँ लगाना है? इसके बारे में जानकारी दे सकते हो. आप terrace garden और hydroponic gardening के बारे में मार्गदर्शन कर सकते हो.

21. Experiments

आप ने Mr Indian Hacker और Crazy xyz यूट्यूब चैनल के बारे में सुना होगा. इन चैनल पर आपको science experiment देखने को मिलेंगे. आप भी इन चॅनेल की तरह अलग अलग प्रकार के experiment लोगों को दिखा सकते हो.

22. Facts

आप अलग अलग विषय के facts के बारे में वीडियो बना सकते हो. Facts के वीडियो पर लाखों में व्यूज आते है. आप बिना चेहरा दिखाए facts वीडियो बना सकते हो. आप वीडियो में चेहरे की जगह फोटो, वीडियो, ऑडियो, म्यूजिक, infographics का इस्तेमाल कर सकते हो.

23. Documentaries

आप इतिहास, भूगोल, विज्ञान, टेक्नोलॉजी, राजनीति, खेल, पर्यावरण इन जैसे विषय पर डॉक्यूमेंट्री बना सकते हो.

24. Share market And Cryptocurrency

यदि आपको share market trading का अच्छा ज्ञान है तो आप यूट्यूब पर वीडियो बनाकर लोगों को जानकारी दे सकते हो. Share market और Cryptocurrency के बारे में बहुत लोग यूट्यूब पर सर्च करते हैं. इस प्रकार के वीडियो को लाखों में व्यूज आते हैं और cpc भी ज्यादा होता है, जिस वजह से यूट्यूब से earning अच्छी होती हैं. आप वीडियो में chart analysis, strategy, chart pattern, indicators, कौन सा शेयर लेना है. इसके बारे में मार्गदर्शन कर सकते हो.

25. Software Tutorial

software को कैसे चलाना है. Software के फीचर्स कौनसे है? यह आप लोगों को दिखा सकते हो. इसके लिए आपको चेहरे को दिखाने की जरूरत नहीं, आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके वीडियो बना सकते हो. Photo, Video editing सॉफ्टवेयर कैसे इस्तेमाल करना है. Design, Photoshop जैसे सॉफ्टवेयर को कैसे इस्तेमाल करना है, इस विषय पर tutorial बना सकते हो.

26. Biography

आप सेलिब्रिटी, फिल्म स्टार, सीरियल एक्टर्स, यूट्यूबर, पोलिटिकल व्यक्ति, महान व्यक्ति, की बायोग्राफी लोगों को बता सकते हो.

27. The pet channel

पालतू जानवर, बिल्ली, कुत्ता के बारे में आप लोगों को जानकारी दे सकते हो. पालतू जानवर को क्या खाना देना है? उनका ख्याल कैसे रखना है? बीमारियां और इलाज के बारे में मार्गदर्शन कर सकते हो.

28. Movie Review

हर हफ्ते नई movie रिलीज़ होती है. लोग मूवी को देखने को जाने से पहले वह movie कैसी है, यह जानना चाहते हैं. बहुत सारे लोग यूट्यूब पर movie review सर्च करते रहते है. आप नई रिलीज़ मूवी के बारे में लोगों को बता सकते हो, movie कैसी है, स्टार कास्ट, स्टोरी के बारे में चर्चा कर सकते हो. आप लोगों को मूवी, वेब सीरीज suggest कर सकते हो.

39. Compilation Videos

Compilation का अर्थ होता है संकलन, संग्रह करना. आप अलग अलग वीडियो को इकट्ठा करके एक वीडियो बना सकते हो. आप फनी, कॉमेडी, नेचर के वीडियो का कंपाइलेशन कर सकते हो.

30. Comparison Videos

Comparison का मतलब तुलना करना होता है. आप एक मोबाइल की तुलना दूसरे मोबाइल के साथ कर सकते हो, उसके फीचर्स के बारे में तुलना कर सकते हो. कौन सा मोबाइल अच्छा है ये बता सकते हो. इस प्रकार आप कार, बाइक, लैपटॉप, गैजेट का comparison कर सकते हो.

यूट्यूब पर बहुत सारे channel है जो comparison के वीडियो बनाते है. इन चैनलों पर लाखों में व्यूज आते हैं. Reigarw Comparisons, MetaBallStudios, WatchData कुछ चैनल है जो comparison की वीडियो बनाते हैं.

31. Painting And Drawing

यदि आपको बिना चेहरा दिखाए यूट्यूब वीडियो बनाना है तो Painting और Drawing सबसे अच्छा विषय है. आपके पास painting और drawing करने की कला हैं तो आप अलग अलग विषय के ऊपर painting और drawing बनाकर उसका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं.

आप दर्शकों को इन विषयों के बारे में मार्गदर्शन कर सकते हो. जैसे की, painting और drawing कैसे करनी है उसपर आप tutorial बना सकते हो. कौन से टूल इस्तेमाल करने हैं, पेपर, कलर कौन सा इस्तेमाल करना है, इसके बारे में लोगों को बता सकते हो.

32. Farming

हमारे देश में बहुत सारे लोग खेती करते हैं. यदि आपके पास खेती का ज्ञान और जानकारी है, तो आप लोगों को मार्गदर्शन कर सकते हो. खेत में कौन सी फसल लेनी है, कब लेनी है. कौन सा खाद देना है? कब, कैसे, कितनी बार देना हैं? खेती के लिए कौन से उपकरण इस्तेमाल करने हैं? खेती को पानी कैसे और कितनी बार देना हैं? पानी देने के अलग-अलग तरीके. आधुनिक खेती जैसे Hydroponic Farming, मिट्टी के बिना खेती कैसे करनी है. यह लोगों को बता सकते हो.

33. Repairing

आप यूट्यूब पर अलग-अलग चीजों को कैसे repair करना है? यह वीडियो बनाकर लोगों को दिखाकर सिखा सकते हो. यदि आप के पास परिपूर्ण ज्ञान है तो आप स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, टीवी, कार, बाइक, इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को कैसे repair करना है? ये बता सकते हो.

34. Finance And Investing

बहुत सारे लोग यूट्यूब पर Finance और Investment के बारे में वीडियो देखते हैं. आप लोगों को पैसे कैसे कमाने हैं, पैसे की बचत कैसे करनी है, पैसे कहाँ पर invest करने है? इन विषय पर ज्ञान दे सकते हैं. आप Fixed Deposit, Mutual Funds, Gold Investments, Bank Account और Real Estate के बारे में लोगों को मार्गदर्शन कर सकते हो.

35. Language

हमारे देश में और दुनिया में अलग-अलग भाषाएं बोली जाती है. लोग पढाई करने के लिए या काम के सिलसिले में विदेश जाते हैं और वहाँ की भाषा को लिखना और बोलना जरूरी होता है. बहुत सारे लोग यूट्यूब पर अलग अलग भाषाएं कैसे सीखे ये ढूंढते रहते हैं. यदि आपको विभिन्न भाषाएं बोलने को और लिखने को आती हैं तो आप यूट्यूब की मदद से लोगों को सिखा सकते हो.

36. Street Food

आपने यूट्यूब पर बहुत सारे Food Channel देखे होंगे. आप अलग अलग शहर, जगह पर जाकर वहां के फ़ूड के बारे में जानकारी दे सकते हो. यदि आप विभिन्न देश में घूमते हो तो आप वहां के लोकल फ़ूड के बारे में वीडियो बना सकते हो.

37. DIY Videos

DIY का अर्थ होता है Do It Yourself, अपने आप करना. DIY वीडियो में आप कोई भी कला, शिल्प, रिपेयरिंग, डेकोरेशन, साफ सफाई, टिप्स और ट्रिक्स, आइडिया के बारे में खुद करके लोगों को वीडियो के माध्यम से दिखा सकते हो, लोगों को खुद से चीजें कैसे करनी है ये सिखा सकते हो. इस तरह के वीडियो बनाने के लिए आप को चेहरे को दिखाने की जरुरत नहीं पड़ती.

38. Animation

आप अलग अलग सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन के मदद से एनीमेशन वीडियो बना सकते हो. एनीमेशन के मदद से आप एजुकेशन, इनफार्मेशन, कार्टून, कॉमेडी, फनी वीडियो बना सकते हो. एनीमेशन के माध्यम से वीडियो बनाने का फायदा ये है की, लोगों को कोई भी विषय को समझने में आसानी हो जाती है. एनीमेशन वीडियो बच्चों को बहुत पसंद आती हैं. कार्टून, लर्निंग फनी वीडियो जैसे टॉपिक पर बच्चों के लिए एनीमेशन वीडियो बना सकते हो. इस प्रकार के वीडियो को करोड़ो में व्यूज आते हैं.

39. Real Estate

आज-कल लोग real estate के बारे में ऑनलाइन सर्च करते हैं. आप नया घर, अपार्टमेंट, फ्लैट, प्लॉट, जमीन का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हो. आप वीडियो में घर, अपार्टमेंट का वीडियो टूर दिखा सकते हो. आप प्रॉपर्टी को कैसे लेना है, उसकी कीमत, फीचर के बारे में चर्चा कर सकते हो.

40. Make Money Online

आजकल How To Make Money Online? यह सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला कीवर्ड हैं. यूट्यूब पर बहुत लोग इस कीवर्ड को सर्च करते हैं. इस category का वीडियो बनाने का फायदा ये है की आपको CPC ज्यादा मिलता है और कमाई भी ज्यादा हो जाती है. इस प्रकार के वीडियो देखने वालों को संख्या भी बहुत है, वीडियो पर व्यूज लाखों में आते है.

आप इंटरनेट की मदद से पैसे कैसे कमाना है? यह बता सकते है. यूट्यूब पर चैनल कैसे खोलना है? टिप्स और ट्रिक्स, वेबसाइट बनाकर ब्लॉग्गिंग करनी है. Adsense से पैसे कैसे कमाने है? Freelancing कैसे करना है? इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाने है? यह बता सकते हो. आप जो लोग online earning करते हैं, उनका इंटरव्यू ले सकते हो.

Infographic-

Youtube Video Channel Ideas Without Showing Face
error: Content is protected !!