AC Buying Guide 2023 : नया AC खरीदने से पहले जान लें ये बातें

गर्मी का मौसम आ गया है. गर्मी से बचने के लिए हम तरह-तरह के उपाय करते है. गर्मी से राहत पाने का सबसे अच्छा तरीका AC (Air Conditioner) है. AC खरीदना एक बहुत ही मुश्किल काम होता है, क्योंकि बाजार में कई ब्रांड और अलग-अलग तरह के AC मौजूद है. जब हम AC खरीदने के बारे में सोचते हैं तो हमारे मन में कई तरह के सवाल आते हैं. इन सवालों को दूर करने के लिए, इस लेख में, मैंने एक अच्छा AC कैसे खरीदें, इसके बारे में मार्गदर्शन किया है.

इस लेख में हम देखने वाले है की, AC कितने प्रकार के होते है? टन क्या है? स्टार रेटिंग क्या होता है? Inverter या Non Inverter कौन सा लेना चाहिए? कौनसे coil वाला लेना चाहिए?

AC के प्रकार

इस्तेमाल करने का उद्देश्य, जगह, उपयोगिता के अनुसार AC विभिन्न प्रकार के होते हैं. लेकिन घर में सबसे ज्यादा विंडो, स्प्लिट और पोर्टेबल AC का इस्तेमाल होता है.

  • विंडो एसी / Window AC
  • स्प्लिट एसी / Split AC
  • पोर्टेबल एसी / Portable AC
विंडो एसी / Window AC

विंडो एसी एक सिंगल यूनिट में आता है. इसके सभी भाग एक ही बॉक्स में होते है. इसे आपको खिड़की के फ्रेम में लगाना होता है. यह AC काफी जगह लेता है और खिड़की के कुछ हिस्से को कवर करता है. यह दूसरे AC की तुलना में ज्यादा आवाज करता है, लेकिन बिजली की कम खपत करता है. यह केवल छोटे आकार के कमरों के लिए ही अच्छा काम करता है. इसे install करना बहुत आसान होता है.

स्प्लिट एसी / Split AC

स्प्लिट AC दो यूनिट में आता है. इसके दो मुख्य भाग होते हैं. एक भाग को कमरे के अंदर लगाना होता है और दूसरे को कमरे के बाहर. अंदर वाले भाग को evaporator कहते है, यह कमरे के अंदर की गरम हवा को खींच लेता है और ठंडी हवा को कमरे के अंदर छोड़ता है. बाहर वाले भाग में condenser और compressor होता है. यहां गर्म हवा को ठंडा किया जाता है.

पोर्टेबल एसी / Portable AC

आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं, एक कमरे से दूसरे कमरे में, एक जगह से दूसरी जगह. इसका आकार बहुत छोटा होता है और वजन में बहुत हल्का होता है. छोटे आकार के कारण आप इसे छोटी जगह को ठंडा करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो. इस AC में एक Exhaust पाइप होता है. इस पाइप को, आपको कमरे से बाहर निकालना होता है.

AC की क्षमता / AC Capacity

AC खरीदते समय AC की क्षमता सबसे महत्वपूर्ण घटक है. कमरे के हिसाब से सही Ton का AC खरीदना बेहद जरुरी है. खरीदने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आपके कमरे के लिए कितने Ton का AC लेना चाहिए. अगर आप गलत क्षमता का AC खरीदेंगे तो गड़बड़ हो जाएगी. अगर आपने कमरे के हिसाब से कम क्षमता वाला खरीद लिया तो उसपर लोड आ जायेगा और बिजली भी ज्यादा लगेगी और आपने ज्यादा क्षमता वाला ले लिया तो बिजली ज्यादा खर्च होगी.

अब आपके मन में यह सवाल आया होगा कि कमरे के लिए कितने Ton का AC लेना है?

जब आप AC को खरीदने जाते हो, तब आपने Ton शब्द बहुत बार सुना होगा. एयर कंडीशनर में Ton शब्द का क्या अर्थ होता है? AC की शीतलन क्षमता को Ton में मापा जाता है. कितने क्षमता (Ton) का एयर कंडीशनर लेना है यह कमरे के आकार पर निर्भर होता है.

आपको कमरे का वर्ग फुट क्षेत्र (Sq. Ft. Area) को निकालना है. (वर्ग फुट क्षेत्र = लंबाई * चौड़ाई)

इस टेबल की मदद से आप जान पाएंगे कि कमरे के लिए किस क्षमता का AC खरीदना चाहिए.
कमरे के आकार के अनुसार AC क्षमता.

कमरे का क्षेत्र (Sq. Ft.)AC क्षमता (Ton)
100 से कम0.8
1001
1501.5
2002
2502.5
3003
AC Ton गणना सूत्र

कमरे के आकार के अनुसार आवश्यक AC क्षमता (Ton) = कमरे का आयतन (लंबाई x चौड़ाई x ऊंचाई) घन फुट / 1000

उदाहरण-
कमरे की, लंबाई =10, चौड़ाई =10, ऊंचाई =10
आवश्यक AC क्षमता (Ton) = 10 x 10 x 10 / 1000 = 1 Ton
महत्वपूर्ण- यह सूत्र केवल अनुमानित आकड़े की गणना करता है.

कमरे के आकार के अलावा कुछ दूसरे पहलू है जो आवश्यक AC क्षमता को प्रभावित करते है:
  1. आप किस क्षेत्र में रहते हो. आप जिस जगह रहते हो वहां का वातावरण कैसा है? यदि आप गर्म जगह पर रहते हो, तब आपको ज्यादा क्षमता वाला AC लेना होगा.
  2. आपका कमरा किस मंजिल पर है? जब आपका कमरा सबसे ऊपर की मंजिल पर होगा तब कमरे की छत पर दिनभर सूरज की रोशनी आएगी. इसी वजह से आपका कमरा ज्यादा गर्म रहेगा. इस परिस्थिति में आपको ज्यादा क्षमता का एयर कंडीशनर लेना होगा.
  3. कमरे की खिड़की कौनसी दिशा में है? खिड़की से सूरज की रोशनी कमरे में आती है क्या?
  4. कमरे की कितनी दीवारों पर सूरज की रोशनी आती है?
  5. कमरे में कितने लोग रहते है? अगर 4 से ज्यादा लोग कमरे में रहते है तो आप को ज्यादा क्षमता का लेने का सोचना चाहिए, क्योंकि मानवी शरीर से गर्मी निकलती रहती है.
  6. क्या आप के कमरे में विद्युत उपकरण है? कंप्यूटर, टीवी, लाइट बल्ब इन उपकरणों से गर्मी निकलती है.
  7. कमरे में कोई छेद तो नहीं, जहाँ से हवा अंदर बाहर जाती है.

स्टार रेटिंग क्या है?

स्टार रेटिंग विद्युत उपकरणों की ऊर्जा बचाने की क्षमता को दर्शाता है. स्टार रेटिंग सिस्टम Bureau Of Energy Efficiency (BEE) India द्वारा बनाई गई है. इस सिस्टम में आपको 1 स्टार से लेकर 5 स्टार तक रेटिंग दिखाई देती है.

AC में भी 1 स्टार से 5 स्टार तक रेटिंग होती है. जितने ज्यादा स्टार का AC उतनी ज्यादा बिजली की बचत होती है. लेकिन जितने स्टार ज्यादा उतनी एयर कंडीशनर की कीमत भी ज्यादा होती है और जितने स्टार कम उतनी उसकी कीमत कम होती है.

उदाहरण – 3 स्टार का और 5 स्टार के दो AC है. 3 स्टार वाले AC की कीमत 5 स्टार वाले की तुलना में कम होगी लेकिन 3 स्टार वाला AC 5 स्टार वाले के तुलना में ज्यादा बिजली खर्च करेगा.

Inverter Vs. Non Inverter AC

Inverter AC में बिजली की बचत करने वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है. Inverter Ac का काम करने का तरीका Non Inverter AC से बहुत अलग होता है.

Inverter AC कैसे काम करता है?

जब आप AC में तापमान को सेट करते हो और जब कमरे का तापमान सेट किए गए तापमान से बढ़ जाता है तब एयर कंडीशनर तापमान को कम करता है और जब तापमान सेट किए गए तापमान से कम हो जाता है तो उसे बढ़ाता है. Inverter AC में इस तापमान को एडजस्ट करने के प्रक्रिया के दौरान Compressor चालू और बंद नहीं होता बल्कि उसका स्पीड कम ज्यादा होता है. क्या आपको पता है, कोई भी उपकरण जब कई बार चालू और बंद होता है तब ऊर्जा की ज्यादा खपत होती है.

Inverter AC के मामले में Compressor चालू और बंद नहीं होता बल्कि वह लगातार चलता रहता है. ऐसी वजह से बिजली की बचत होती है. Non Inverter AC के मामले में Compressor चालू और बंद होता रहता है, इसलिए बिजली की ज्यादा खपत होती है.

Copper Coil Vs. Aluminium Coil

बाजार में आपको दो प्रकार के Coil में AC देखने को मिलेंगे. कुछ एयर कंडीशनर में Copper Coil होते है और कुछ में Aluminium Coil होते है. इन दोनों coil के कुछ फ़ायदे है कुछ नुकसान है.

आगे दिए गए टेबल की मदद से आपको किस प्रकार के coil का AC खरीदना है, इसके बारे में अंदाजा हो जाएगा.

Copper CoilAluminium Coil
कीमत / Priceमहंगाकिफायती
कार्यक्षमता / Efficiency (Heat Transfer)ज्यादाकम
टिकाऊपन / Durabilityटिकाऊटिकाऊ
मरम्मत / Repairingआसानमुश्किल
जंग / Corrosionलग सकता है (बचा सकते है) लग सकता है (बचाने में मुश्किल)
रखरखाव / Maintenanceआसानमुश्किल
error: Content is protected !!