पासवर्ड के बारे में जानकारी

दोस्तों आज की डिजिटल दुनिया में पासवर्ड का बहुत महत्व है. हम ऑनलाइन अकाउंट की सुरक्षा के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल करते है. पासवर्ड की मदद से हमारी निजी जानकारी सुरक्षित रहती है. आज का जमाना कैशलेस हो गया है. बैंक के सभी काम ऑनलाइन अकाउंट से हो जाते है. बैंक का अकाउंट और पैसे पासवर्ड की वजह से सुरक्षित रहते है. चलो दोस्तों देखते है पासवर्ड क्या है? इसकी जानकारी लेते है.

पासवर्ड क्या है?

पासवर्ड अक्षर, अंक और चिन्ह का संयोजन होता है, इस संयोजन का उपयोग वापरकर्ता की पहचान सिद्ध करने के लिए होता है. पासवर्ड की लम्बाई अलग अलग हो सकती है. ज्यादातर पासवर्ड में अक्षर, अंक और कुछ खास चिन्ह का इस्तेमाल होता है. पासवर्ड को हिंदी में कूटशब्द या सांकेतिक शब्द कहते है. ज्यादातर समय पासवर्ड का इस्तेमाल यूजरनाम के साथ किया जाता है और इसकी मदद से हम ऑनलाइन अकाउंट, लैपटॉप, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट डिजिटल लॉक, एप्लीकेशन का सुरक्षित उपयोग कर सकते है. पासवर्ड ऑनलाइन सुरक्षा को बढ़ाता है. पासवर्ड में वर्ड का मतलब शब्द होता है लेकिन ऐसा नहीं है, हम शब्द के साथ संख्या और कुछ चिन्ह का उपयोग कर सकते है.

पासवर्ड का इतिहास

पासवर्ड का इस्तेमाल बहुत पुरातन काल से होता आ रहा है. पुरातन काल में व्यक्ति को किसी प्रदेश, राज्य, गांव में प्रवेश करने के लिए सीमा पर खड़े सिपाही को गुप्त शब्द, वाक्य बताना पड़ता था. गुप्त कोड सही होने पर यानी पहचान सिद्ध होने पर ही प्रवेश दिया जाता था. प्राचीन काल में व्यापारी लोग सामान की लेनदेन के समय सामान सही व्यक्ति तक पहुंच जाए इसलिए सांकेतिक शब्द का इस्तेमाल करते थे.

फर्नान्डो जे. कोर्बातो को आधुनिक डिजिटल पासवर्ड का जनक माना जाता है. उन्होंने १९६१ में पहली बार कंप्यूटर सिस्टम में पासवर्ड का इस्तेमाल किया. जब आधुनिक कंप्यूटर का अविष्कार हुआ तभी पासवर्ड की जरूरत नहीं थी. लेकिन जैसे जैसे समय के साथ कंप्यूटर की संख्या बढ़ने लगी, कंप्यूटर को इंटरनेट की मदद से एक दूसरे को जोड़ा गया, इंटरनेट और कंप्यूटर का इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़ने लगी तभी हैकर और साइबर अटैक की संख्या भी बढ़ गयी, इसलिए पासवर्ड की आवश्यकता हो गयी.

पहले ज़माने में पासवर्ड मजबूत नहीं थे, मतलब नंबर या शब्द, पिन, सिक्यूरिटी क्वेश्चन इस प्रकार पासवर्ड का स्वरुप हुआ करते थे, और इस प्रकार के पासवर्ड को हैक करना आसान था. आज के ज़माने में पासवर्ड का स्वरुप जटिल हो गया है, पासवर्ड को बनाने के लिए हमें नंबर, लेटर, कैपिटल लेटर, स्पेशल सिंबल / करैक्टर, लम्बाई इन चीजों का ध्यान रखना पड़ता है. इसलिए पासवर्ड अधिक मजबूत होता है और हैक करना बड़ा मुश्किल होता है.

पासवर्ड कैसे काम करता है?

पासवर्ड कैसे काम करता है ये तो बहुत जटिल प्रक्रिया है, लेकिन सरल भाषा में देखते है. जब हम किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाते है तब हमें यूजरनेम और पासवर्ड को निर्माण करना पड़ता है. निर्माण करने के बाद यूजर नेम और पासवर्ड का डाटा सर्विस देने वाली कंपनी के डेटाबेस में सेव रहता है.

अकाउंट में प्रवेश करने के लिए यूजर को यूजरनाम और पासवर्ड के साथ लॉगिन, साइन इन करना पड़ता है. इस प्रक्रिया के दौरान यूजर जब यूजरनेम और पासवर्ड डालता है तब सिस्टम डेटाबेस से जांच करता है की यूजर ने प्रस्तुत किया डाटा डेटाबेस में स्थित डाटा से मिलता है कि नहीं. जब यूजर ने प्रस्तुत किया हुआ डाटा सिस्टम के डेटाबेस के डाटा से मिलता है तब यूजर अकाउंट में प्रवेश कर पाता है. जब यूजर गलत यूजरनेम या पासवर्ड प्रस्तुत करता है तब सिस्टम अकाउंट में प्रवेश करने से रोकता है.

पासवर्ड की जरूरत क्यों होती है?

जब हम घर से बाहर जाते है तब घर को और घर की चीजों को सुरक्षित रखने के लिए घर के दरवाजे को टाला लगाते है. इस प्रकार ऑनलाइन अकाउंट की सुरक्षा के लिए हमें पासवर्ड की जरूरत होती है. आज के डिजिटल दुनिया में हमारे काम ऑनलाइन हो गए है, जैसे बैंकिंग, शॉपिंग, फ़ूड आर्डर. हमारी निजी जानकारी जैसे फोटो, फाइल्स, डॉक्यूमेंट हम ऑनलाइन सेव करते है. हमारे अलावा किसी और व्यक्ति को हमारे अकाउंट में प्रवेश रोकने के लिए हमें पासवर्ड की जरूरत होती है.

पासवर्ड पॉलिसी

पासवर्ड को अधिक मजबूत बनाने के लिए और पासवर्ड हैकिंग से बचने के लिए ऑनलाइन अकाउंट सर्विस देने वाली कंपनी वापरकर्ता के लिए कुछ नियम बनाती है, इसे पासवर्ड पॉलिसी कहते है. नया अकाउंट खोलते समय और नया पासवर्ड का निर्माण करते वक़्त वापरकर्ता को इन नियमों का पालन करना पड़ता है.

पासवर्ड को मजबूत बनाने के लिए नीचे कुछ नियम है.

  1. पासवर्ड के कैरेक्टर की लम्बाई कम से कम 8 होनी चाहिए.
  2. पासवर्ड में दोनों अप्परकेस और लोअरकेस अक्षर होने चाहिए.
  3. कम से कम 1 या उससे ज्यादा नंबर का होने जरुरी है.
  4. स्पेशल कैरेक्टर है भी होना जरूरी है जैसे @ # $ &
  5. निजी जानकारी जैसे आपका नाम, फैमिली मेंबर का नाम, शहर का नाम, मोबाइल नंबर, बर्थडे, इत्यादि का समावेश पासवर्ड बनाते समय न करे.
  6. वेबसाइट, एप्लीकेशन पर नए पासवर्ड का निर्माण करते समय सिस्टम हमें मार्गदर्शन करती रहती है. सिस्टम हमें बताती है कि हमारा पासवर्ड स्ट्रांग है कि नहीं, ऊपर दिए गए नियमों का पालन हो रहा है या नहीं.

उदाहरण –
Example@1234

पासवर्ड की सुरक्षा

दोस्तों, हम ऑनलाइन अकाउंट की सुरक्षा के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल करते है. हमें बहुत बार ये चिंता रहती है की किसी को पासवर्ड पता चल गया या अकाउंट हैक हो गया तो? आज कल साइबर अटैक की संख्या बढ़ रही है. अटैकर्स, ऑनलाइन अकाउंट की सुविधा देने वाली कंपनी के डेटाबेस को हैक करके वापरकर्ता के अकाउंट का पासवर्ड जान सकते है. यदि आपके अकाउंट का पासवर्ड मजबूत नहीं है, तो हैकर्स बड़े आसानीसे अकाउंट को हैक कर सकते है.

हमारे मन में ये सवाल आते है, क्या सच में पासवर्ड हमारे ऑनलाइन अकाउंट की सुरक्षा करते है? पासवर्ड के साथ ऐसा कौन सा तरीका है, जिसका उपयोग करके हम अकाउंट को सुरक्षित रख सकते है?
यदि आपका अकाउंट प्रतिष्ठित कंपनी जैसे की Google, Facebook, Microsoft में है, तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. यह कंपनीज वापरकर्ता के अकाउंट की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखती है. वापरकर्ता को बस एक चीज का ध्यान रखना है की उसका पासवर्ड मजबूत होना चाहिए.

दोस्तों, मजबूत पासवर्ड का उपयोग करने के बाद भी हमें पासवर्ड और अकाउंट की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंता होती है. परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. आज के ज़माने में, लगभग हर एक कंपनी पासवर्ड के साथ Two Factor Authentication की सुविधा देती है. जिसका उपयोग करके आप अकाउंट की सिक्योरिटी और बढ़ा सकते हो.

Two Factor Authentication के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप यह लेख पढ़ सकते हो:
Two Factor Authentication क्या है?

पासवर्ड का भविष्य

पासवर्ड की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठते हैं. साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में ऑनलाइन अकाउंट की सुरक्षा के लिए पासवर्ड को असुरक्षित माना जाता है. आज के ज़माने में साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में बहुत प्रगति हो रही है. नए आविष्कार हो रहे है.

पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन अकाउंट की सुरक्षा के लिए कुछ ऐसे तरीके विकसित हुए है, जो भविष्य में पासवर्ड की जगह ले सकते है. इन तरीकों को सुरक्षा के मामले में पासवर्ड से बेहतर मन जाता है. बहुत सारी कंपनी इन तरीकों का इस्तेमाल कर रही है.

आगे कुछ ऐसे तरीकों की सूची है, जो पासवर्ड की जगह ले सकते है:

  • ओटीपी
  • बायोमेट्रिक
  • मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन
  • सोशल लॉगिन
  • सिक्योरिटी की
  • ऑथेंटिकटोर ऐप्स
error: Content is protected !!