दुनिया में सबसे ज्यादा बेचे गए मोबाइल फ़ोन्स

रोटी, कपड़ा और मकान मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताएं है, वैसे ही आज के ज़माने में मोबाइल फ़ोन भी हमारे जीवन की मूलभूत आवश्यकता है. मोबाइल फ़ोन के बिना हमारा जीवन अधूरा है. मोबाइल फ़ोन दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है. साल 1994 से आज तक दुनियाभर में 3000 करोड़ से भी ज्यादा यूनिट्स बेचे गए है. Motorola DynaTac 800x दुनिया का पहला मोबाइल फ़ोन है और ये 1983 में लांच हुआ था, इसकी कीमत लगभग 3000 डॉलर थी. 1983 से आज तक मोबाइल फोन्स की दुनिया में लगातार उत्क्रांति हो रही है.

आज के ज़माने में मोबाइल फ़ोन बनाने वाली बहुत सारी कंपनीज है और इनमे कॉम्पिटिशन भी ज्यादा है. iPhone, Samsung, Motorola, Oneplus, Realme, Xiaomi, Oppo, Vivo, Nokia ये सबसे लोकप्रिय मोबाइल के ब्रांड है.

बाजार में अलग अलग प्रकार के मोबाइल फ़ोन्स होते है, जैसे की बार, फ्लिप, स्लाइडर, टच स्क्रीन. आज के ज़माने में टच स्क्रीन फ़ोन्स सबसे लोकप्रिय मोबाइल फ़ोन्स है, टच स्क्रीन फ़ोन को इस्तेमाल करना सबसे आसान होता है.

मोबाइल फ़ोन्स में अलग अलग प्रकार की ऑपरेटिंग सिस्टम होती है. ऑपरेटिंग सिस्टम के बिना मोबाइल फ़ोन अधूरा होता है. आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम (ios) और एंड्रॉयड सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम है. दुनिया में 80% से भी ज्यादा लोग एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करते है.

दुनिया में सबसे ज्यादा बेचे गए मोबाइल फ़ोन्स

  1. Nokia 1100
  2. iPhone 6 and iPhone 6 plus
  3. Nokia 105
  4. iPhone 5 S
  5. Nokia 3210
  6. iPhone 7 and iPhone 7 plus
  7. iPhone 11 iPhone 11 Pro iPhone 11 Pro Max
  8. iPhone xr iPhone xs iPhone xs Max
  9. Nokia 6600
  10. Nokia 1200
  11. Nokia 5230
  12. Samsung e 1100
  13. iPhone 5
  14. Nokia 2600
  15. Motorola RAZR V3
  16. Samsung Galaxy s3 Galaxy s 3 mini
  17. Samsung e250
  18. Nokia e71
  19. Nokia n-gage
  20. Nokia n 97
Nokia 1100

ये दुनिया का सबसे ज्यादा बेचा गया मोबाइल फ़ोन है. ये बहुत बेसिक फ़ोन था. इस फ़ोन का उपयोग केवल कॉल्स, मैसेज और अलार्म के लिए किया जाता था. जिनको सिर्फ कॉल्स और मैसेज करने है उनके लिए ये बहुत ही उपयोगी था. ये बहुत ही लोकप्रिय था क्योंकि इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान था. इसका बैटरी बैकअप बहुत बढ़िया था. इस फ़ोन में टोर्च की भी सुविधा थी.

  • यूनिट्स सोल्ड- 25 करोड़
  • रिलीज़ डेट- 2003
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- सिम्बियन
  • टाइप- बार (कीपैड)
  • स्मार्टफोन- नो
iPhone 6 and iPhone 6 plus

ये एप्पल कंपनी का सबसे ज्यादा बेचा गया स्मार्टफोन है. एप्पल ने 8 सितंबर 2014 को आईफोन 6 की घोषणा की थी और 19 सितंबर 2014 को लांच किया था.

  • यूनिट्स सोल्ड- 24 करोड़
  • रिलीज़ डेट- 2014
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम
  • टाइप- टच स्क्रीन
  • स्मार्टफोन- यस
Nokia 105

नोकिया कंपनी ने 2013 में इस मोबाइल को लांच किया। ये नोकिया कंपनी का दूसरे नंबर का सबसे ज्यादा बेचा गया फ़ोन है. इसका बैटरी बैकअप बहुत अच्छा था, एक चार्ज में 12 घंटे तक का टॉक टाइम देता था. इसमें टॉर्च लाइट और एफएम रेडियो की भी सुविधा थी.

  • यूनिट्स सोल्ड- 20 करोड़
  • रिलीज़ डेट- 2013
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- नोकिया सीरीज 30
  • टाइप- बार (कीपैड)
  • स्मार्टफोन- नो
iPhone 5 S

2013 को एप्पल ने ये फ़ोन रिलीज़ किया। ये एप्पल का दूसरे नंबर का सबसे ज्यादा ख़रीदा गया स्मार्टफोन है.

  • यूनिट्स सोल्ड- 17 करोड़
  • रिलीज़ डेट- 2013
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम
  • टाइप- टच स्क्रीन
  • स्मार्टफोन- यस
Nokia 3210

1999 में nokia 3210 रिलीज़ हुआ. इसमें snake game थी, इसी वजह से ये फ़ोन युवाओ में बहुत लोकप्रिय हुआ. 3210 नोकिया का पहला मोबाइल था जिसमें इंटरनल ऐन्टेना और रिंगटोन कंपोजर था.

  • यूनिट्स सोल्ड- 16 करोड़
  • रिलीज़ डेट- 1999
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- सिम्बियन
  • टाइप- बार (कीपैड)
  • स्मार्टफोन- नो
iPhone 7 and iPhone 7 plus

इस मॉडल का डिज़ाइन iPhone 6 जैसा ही था. ये एप्पल का पहला स्मार्टफोन था जिसमे वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस टेक्नोलॉजी थी. कंपनी ने इस मॉडल का हैडफ़ोन जैक निकाल दिया, इस वजह से यूजर वायर वाला हैडफ़ोन इस्तेमाल नहीं कर सकते थे.

  • यूनिट्स सोल्ड- 16 करोड़
  • रिलीज़ डेट- 2016
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम
  • टाइप- टच स्क्रीन
  • स्मार्टफोन- यस
iPhone 11 iPhone 11 Pro iPhone 11 Pro Max

20 सितंबर 2019 को एप्पल ने ये स्मार्टफोन लांच किया। लॉन्च होने के बाद iPhone 11 को पॉजिटिव रिव्यू मिले। iPhone 11 की परफॉरमेंस, कैमरा और बैटरी लाइफ पिछले वाले मॉडल्स से बेहतर थी. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए एप्पल कंपनी ने iPhone 11 के साथ चार्जर और एयरपॉड्स देना बंद कर दिया।

  • यूनिट्स सोल्ड- 16 करोड़
  • रिलीज़ डेट- 2019
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम
  • टाइप- टच स्क्रीन
  • स्मार्टफोन- यस
iPhone xr iPhone xs iPhone xs Max

आईफोन का x सीरीज बहुत पॉपुलर हुआ, क्योंकि इस सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत बहुत ही कम थी. कंपनी ने x सीरीज के साथ चार्जर देना बंद कर दिया, कंपनी का ये मानना था कि चार्जर के कारण इ-वेस्ट की समस्या होती है और इ-वेस्ट पर्यावरण के लिए हानिकारक है.

  • यूनिट्स सोल्ड- 15 करोड़
  • रिलीज़ डेट- 2018
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम
  • टाइप- टच स्क्रीन
  • स्मार्टफोन- यस
Nokia 6600

2003 में नोकिया ने 6600 रिलीज़ किया। ये मॉडल नोकिया कंपनी का सबसे एडवांस मॉडल था. इस मॉडल में वीडियो रिकॉर्डिंग, म्यूजिक प्लेयर, वीडियो प्लेयर, ब्लूटूथ और एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड की सुविधा थी.

  • यूनिट्स सोल्ड- 15 करोड़
  • रिलीज़ डेट- 2003
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- सिम्बियन
  • टाइप- बार (कीपैड)
  • स्मार्टफोन- यस
Nokia 1200

nokia १२०० बेसिक फ़ोन था और सिर्फ कॉल्स और मैसेज के लिए इस्तेमाल किया जाता था. इस मोबाइल में फ्लैशलाइट की सुविधा थी.

  • यूनिट्स सोल्ड- 15 करोड़
  • रिलीज़ डेट- 2007
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- सिम्बियन
  • टाइप- बार (कीपैड)
  • स्मार्टफोन- नो
Nokia 5230

यह नोकिया का सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा ख़रीदा गया टच स्क्रीन स्मार्टफोन था. इस स्मार्टफोन में html इंटरनेट ब्राउज़र की सुविधा थी. इस फ़ोन में वाई-फाई की सुविधा नहीं थी.

  • यूनिट्स सोल्ड- 15 करोड़
  • रिलीज़ डेट- 2009
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- सिम्बियन
  • टाइप- टच स्क्रीन
  • स्मार्टफोन- नो
Samsung e 1100

यह सैमसंग कंपनी का सबसे ज्यादा बेचा गया फ़ोन है. यह एक बेसिक फ़ोन था, जिसमे कॉल, मैसेज, एफएम रेडियो और टॉर्च की सुविधा थी.

  • यूनिट्स सोल्ड- 15 करोड़
  • रिलीज़ डेट- 2009
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- सिम्बियन
  • टाइप- बार (कीपैड)
  • स्मार्टफोन- नो
iPhone 5

iPhone 5 का डिज़ाइन पिछले वाले मॉडल iPhone 4 से बेहतर था. इस मॉडल की बॉडी एल्युमीनियम की थी, इसी कारण फ़ोन बहुत पतला था और वजन भी कम था. स्क्रीन भी बहुत बड़ी थी. इसी वजह से लोगों को ये मॉडल बहुत पसंद आया.

  • यूनिट्स सोल्ड- 14 करोड़
  • रिलीज़ डेट- 2012
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम
  • टाइप- टच स्क्रीन
  • स्मार्टफोन- यस
Nokia 2600

नोकिया कंपनी का ये 7 वा सबसे ज्यादा बेचा गया फ़ोन है. भारत में ये फ़ोन 2004 में रिलीज़ हुआ.

  • यूनिट्स सोल्ड- 13 करोड़
  • रिलीज़ डेट- 2004
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- नोकिया सीरीज 30
  • टाइप- बार (कीपैड)
  • स्मार्टफोन- नो
Motorola RAZR V3

मोटोरोला ने इस फ़ोन को 2004 में रिलीज़ किया। इसके डिज़ाइन के वजह से ये मोबाइल फ़ोन बहुत पॉपुलर हुआ. यह दुनिया का सबसे ज्यादा ख़रीदा गया फ्लिप फ़ोन है.

  • यूनिट्स सोल्ड- 13 करोड़
  • रिलीज़ डेट- 2004
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- सिम्बियन
  • टाइप- फ्लिप फ़ोन
  • स्मार्टफोन- नो
Samsung Galaxy s3 and Galaxy s 3 mini

सैमसंग ने 2012 में इस फ़ोन को रिलीज़ किया। ये सैमसंग कंपनी का और एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे ज्यादा बेचा गया एंड्राइड फ़ोन है.

  • यूनिट्स सोल्ड- 7 करोड़
  • रिलीज़ डेट- 2012
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉइड
  • टाइप- टच स्क्रीन
  • स्मार्टफोन- यस
Samsung e250

सैमसंग ने इस फ़ोन को 2006 में रिलीज़ किया था. Samsung e250 दुनिया में सबसे ज्यादा बेचा गया स्लाइडर फ़ोन है. यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्लाइडर कीपैड वाला फ़ोन था.

  • यूनिट्स सोल्ड- 3 करोड़
  • रिलीज़ डेट- 2006
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- सैमसंग प्रोप्राइटरी ऑपरेटिंग सिस्टम
  • टाइप- स्लाइडर फ़ोन
  • स्मार्टफोन- नो
Nokia e71

ये नोकिआ का सबसे लोकप्रिय qwerty कीबोर्ड वाला फ़ोन था. Nokia e71 सबसे ज्यादा बेचा गया qwerty फ़ोन है. qwerty कीबोर्ड की वजह से चैटिंग और ईमेल करना बहुत आसान था और एक हाथ से भी आसानी से टाइप कर सकते थे. nokia ने 2008 में रिलीज़ किया था.

  • यूनिट्स सोल्ड- 1.5 करोड़
  • रिलीज़ डेट- 2008
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- सिम्बियन
  • टाइप- कीबोर्ड बार (qwerty फ़ोन)
  • स्मार्टफोन- नो
LG viewty

यह दुनिया पहला टच स्क्रीन के साथ पावरफुल कैमरा फ़ोन है, जिसमे 5 मेगापिक्सेल का डिजिटल कैमरा भी था. यह सबसे ज्यादा बेचा गया टच स्क्रीन डिजिटल कैमरा फ़ोन है.

  • यूनिट्स सोल्ड- 50 लाख
  • रिलीज़ डेट- 2007
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- LG प्रोप्राइटरी ऑपरेटिंग सिस्टम
  • टाइप- टच स्क्रीन डिजिटल कैमरा
  • स्मार्टफोन- यस
Nokia n-gage

नोकिया ने 2003 में इस फ़ोन को रिलीज़ किया। Nokia n-gage दुनिया का पहला गेमिंग फ़ोन था, इसका डिज़ाइन गेमिंग कंसोल जैसा था. ये ज्यादा लोकप्रिय नहीं हुआ क्योंकि इसके बटन्स गेम्स खेलने के लिए ज्यादा योग्य नहीं थे. यह सबसे ज्यादा बेचा गया गेमिंग फ़ोन है.

  • यूनिट्स सोल्ड- 30 लाख
  • रिलीज़ डेट- 2003
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- सिम्बियन
  • टाइप- गेमिंग हैंडसेट
  • स्मार्टफोन- यस
Nokia n 97

2009 में नोकिया ने ये फ़ोन लांच किया था. इस फ़ोन में टचस्क्रीन के साथ स्लाइडर qwerty कीबोर्ड था.
ये दुनिया में सबसे ज्यादा बेचा गया टिल्ट स्लाइडर फ़ोन है.

  • यूनिट्स सोल्ड- 20 लाख
  • रिलीज़ डेट- 2009
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- सिम्बियन
  • टाइप- टिल्ट स्लाइडर (qwerty कीबोर्ड)
  • स्मार्टफोन- यस
error: Content is protected !!