Refurbished का मतलब क्या है?

दोस्तों जब हम नए गैजेट्स यानी कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फ़ोन लेने की सोचते है, तब हम उसके बारे में रिसर्च करते है. बहुत सारे लोग गैजेट खरीदने के लिए Amazon और Flipkart जैसी शॉपिंग वेबसाइट का उपयोग करते है. जब हम इन शॉपिंग वेबसाइट पर गैजेट के बारे में सर्च करते है तभी हमें कुछ गैजेट के सामने refurbished शब्द दिखाई देता है.

बहुत सारे लोगों को refurbished के बारे में मालूम नहीं होता है. इस लेख में हम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में refurbished का मतलब क्या है? ये देखने वाले है.

Refurbished का मतलब क्या है?

Refurbished का अर्थ हिंदी में मरम्मत करना, सुधार करना, ठीक करके नए जैसे बनाया गया होता है.

टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में refurbished का क्या मतलब है ये देखते है.

जब ग्राहक कंपनी से कोई नया प्रोडक्ट खरीदता है और वह प्रोडक्ट में कोई मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट यानी कुछ समस्या आने लगती है, प्रोडक्ट अच्छी तरह से नहीं चलता. तब ग्राहक उस प्रोडक्ट को वापस कंपनी में भेजता है और कंपनी उसे दूसरा नया प्रोडक्ट देती है, उसे रिप्लेसमेंट कहते है. वापस आया हुआ ख़राब प्रोडक्ट को कंपनी चेक कराती है और उसमे जो भी खराबी है, समस्या है उसे ठीक कराती है. ठीक करने के बाद कंपनी इस प्रोडक्ट को वापस बेचने के लिए बाजार में लाती है और प्रोडक्ट को बेचते समय refurbished का टैग लगाती है.

संक्षिप्त में, नए ख़राब प्रोडक्ट को कंपनी ठीक कराती है और वापस उसे बाजार में बेचने के लिए रखती है उसे refurbished प्रोडक्ट कहते है.

उदाहरण –

एक ग्राहक ने नया स्मार्टफोन कंपनी से ख़रीदा. खरीदने के बाद जब उसने स्मार्टफोन को पहली बार चालू किया और इस्तेमाल किया तो उसे ये एहसास हो गया की स्मार्टफोन के डिस्प्ले का टच स्क्रीन अच्छी तरह से चल नहीं रहा. तो ग्राहक उस नए स्मार्टफोन को वापस कंपनी में भेजता है और कंपनी उस ग्राहक को दूसरा नया स्मार्टफोन देती है.
अब कंपनी के पास आया हुआ जो ख़राब फ़ोन है, जिसमें डिस्प्ले टच स्क्रीन की समस्या है उसे कंपनी रिपेयर करती है. रिपेयर किए गए स्मार्टफोन को कंपनी फिर से बाजार में बेचने के लिए रखती है.

Refurbished प्रोडक्ट को लेना चाहिए या नहीं ?

Refurbished प्रोडक्ट की कीमत नए प्रोडक्ट के मुकाबले कम होती है. यदि आपको refurbished प्रोडक्ट और नए प्रोडक्ट के बीच ज्यादा कीमत का फर्क दिखाई दे रहा है तो आपको जरूर खरीदना चाहिए. अगर आपको बहुत अच्छी डील मिल रही है तभी आपको खरीदना चाहिए. इन प्रोडक्ट के साथ आप को वारंटी भी मिलती है, यदि कंपनी प्रोडक्ट की वारंटी दे रही है तभी आपको इसे खरीदना है.

Refurbished प्रोडक्ट को लेने से पहले कौन सी चीजों का ध्यान रखना है?

1) Refurbished प्रोडक्ट को सर्टिफाइड कंपनी से ही खरीदना चाहिए.

2) आपको इन प्रोडक्ट को विश्वसनीय शॉपिंग वेबसाइट जैसे amazon, flipkart से ही खरीदना चाहिए.

3) प्रोडक्ट को खरीदते वक़्त आपको यह देखना है की बेचने वाली कंपनी आपको वारंटी दे रही है या नहीं. अगर कंपनी वारंटी नहीं दे रही तब आपको इसे खरीदना नहीं है.

4) प्रोडक्ट के साथ आपको उसकी accessories मिल रही है या नहीं यह देखना बहुत जरूरी है. उदाहरण, यदि आप मोबाइल फ़ोन ले रहे हो तभी उसके साथ चार्जर, हैडफ़ोन मिल रहा है क्या? यह देखना जरूरी होता है.

error: Content is protected !!