मोबाइल फ़ोन हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग बन गया है. बहुत सारे काम मोबाइल फ़ोन की मदद से आसान हो गए है. हम सब मोबाइल को बड़े ध्यान से इस्तेमाल करते है. हम चाहते है की हमारा मोबाइल फ़ोन लम्बी उम्र तक चले.
बहुत सारे लोगों को मोबाइल को बाथरूम या टॉयलेट में लेकर जाने की आदत होती है. जब बरसात का मौसम होता है तब हम स्मार्टफोन को पानी से बचाने की कोशिश करते है लेकिन बहुत बार गलती से पानी मोबाइल में चला जाता है. कभी कभी बहुत ध्यान रखने के बाद भी हमारा मोबाइल फ़ोन पानी में गिर जाता है या उसमे पानी चला जाता है.
जब भी मोबाइल फ़ोन के अंदर पानी चला जाता है तो हम बहुत घबराते है. हम बस यही चाहते हैं की मोबाइल फ़ोन ख़राब न हो जाए. इस डर के कारण, हम तुरंत मोबाइल को चालू करने की कोशिश करते है या अगर मोबाइल ऑन है तो मोबाइल ठीक से चल रहा है या नहीं ये देखते है. दोस्तों मोबाइल फ़ोन गिला होने के बाद हमें तुरंत मोबाइल फ़ोन को चालू नहीं करना है और इसका इस्तेमाल नहीं करना है.
इस लेख में हम देखेंगे की मोबाइल फ़ोन पानी में गिर जाए या उसमे पानी चला जाए तो क्या करना है और उसे कैसे ठीक करना है.
क्या करें
मोबाइल फ़ोन पानी में गिरने के बाद या उसमें पानी चले जाने के बाद आप को आगे दिए हुए बातों का ध्यान रखना है.
- सबसे पहले जितनी जल्दी हो सके आपको मोबाइल को पानी से निकालना है.
- पानी से निकालने के बाद यदि आपका मोबाइल चालू है तो आपको मोबाइल को तुरंत स्विच ऑफ करना है और अगर मोबाइल फ़ोन बंद हो गया है तो उसे चालू करने की कोशिश नहीं करनी है. आप फ़ोन को स्विच ऑफ नहीं करेंगे या उसे उसे चालू करने की कोशिश करेंगे तो अंदर मौजूदा पानी के कारण शॉर्ट सर्किट होने का खतरा होता है.
- उसके बाद, यदि आपके मोबाइल को बैक कवर या फ़ोन केस है तो उसे निकालना है. अगर आप कवर नहीं निकालेंगे तो पानी को मोबाइल से बाहर आने में दिक्कत होगी.
- अब आपको सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड को निकालना है. पानी के कारण सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड ख़राब हो सकते है. सिम कार्ड में हमारे कॉन्टैक्ट नंबर होते है और मेमोरी कार्ड में हमारा महत्वपूर्ण डाटा होता है जो पानी के वजह से डिलीट हो सकता है.
- यदि आपके मोबाइल फ़ोन की बैटरी रिमूवेबल है तो उसे भी निकाले. पानी बैटरी को ख़राब कर सकता है.
- अब आपको फ़ोन के चार्जिंग और हेडफोन पोर्ट को जमीन की दिशा में करना है ताकि पोर्ट के अंदर का पानी बाहर निकले. फ़ोन के स्पीकर को भी इस प्रकार जमीन की दिशा में करना है. ऐसा करने से स्पीकर के अंदर का पानी बाहर आ जायेगा.
- अब आपको मोबाइल फ़ोन को धीरे धीरे हिलाना है ताकि पानी बाहर आ जाए. आपको एक बात का ध्यान रखना है की मोबाइल फ़ोन को बहुत जोर हिलाना या झटका देना नहीं है. आप ऐसा करेंगे तो पानी और अंदर जायेगा.
- इसके बाद आपको सूखा कपड़ा लेना है और मोबाइल फ़ोन को उसकी मदद से पोंछना है.
- पोंछने के बाद मोबाइल फ़ोन को 24 से 48 घंटे के लिए छाव में रखना है. मोबाइल के अंदर का पानी सूखने में कम से कम 24 से 48 घंटे का समय लगेगा. इस समय आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है की इस वक्त मोबाइल को स्विच ऑन नहीं करना है और मोबाइल फ़ोन को धुप में या ठंडी जगह नहीं रखना है.
- अब 48 घंटे पूरे होने के बाद आपको मोबाइल फ़ोन को स्विच ऑन करना है. यदि मोबाइल फ़ोन चालू हो गया तो बहुत अच्छी बात है. अब आपको सबसे पहले मोबाइल फ़ोन में सेव डाटा का बैकअप लेना है क्यों की कई बार मोबाइल चालू तो होता है लेकिन कुछ समय बाद बंद होने की संभावना होती है.
- अब आपको एक या दो हफ्ते तक मोबाइल फ़ोन का निरिक्षण करना है और देखना है की मोबाइल फ़ोन अच्छे से चार्ज हो रहा है क्या? फ़ोन गरम हो रहा है क्या? मोबाइल अच्छे से चल रहा है या नहीं. इस निरीक्षण के दौरान यदि फ़ोन अच्छा चल रहा है तो चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है और कुछ परेशानी आ रही है तो आप को मोबाइल को कंपनी के रिपेयर सेण्टर में ले जाना है.
- यदि 48 घंटे पूरे होने के बाद मोबाइल फ़ोन को स्विच ऑन नहीं हो रहा है तो आपको उसे कंपनी के रिपेयर सेण्टर में ले जाना है.