WhatsApp के Tips और Tricks

WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग एप्लिकेशन है. यह एप्लिकेशन 2009 में ब्रायन एक्टन और जेन कौम द्वारा बनाया गया, 2015 में फेसबुक कंपनी ने इस एप्लिकेशन को खरीद लिया. दुनियाभर के करोड़ों लोग WhatsApp इस्तेमाल करते है. चैटिंग, वॉइस कॉल्स और वीडियो कॉल्स के लिए इस एप्लिकेशन का उपयोग लोग करते है. WhatsApp से हम इमेज, वीडियो, डाक्यूमेंट्स, लोकेशन शेयर कर सकते है.

व्हाट्सएप में बहुत सारे फंक्शन है और ये सब फंक्शन आप लोगो को मालूम होने चाहिए. ये सब फंक्शन जानकर आप लोग बहुत आसानी से व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकते है.

1) Dark Mode को On करें

जब आप रात को या फिर अंधेरे में WhatsApp इस्तेमाल करते हो, तभी स्क्रीन की तेज रोशनी आपके आँखों को नुकसान कर सकती है. इसी को ध्यान रखते हुए WhatsApp ने Dark Mode का विकल्प दिया है. यह Dark Mode आपके मोबाइल फ़ोन की बैटरी को भी बचाता है.
Dark Mode को on करने के लिये नीचे दिये गये Steps इस्तेमाल करें.

  • Step 1- WhatsApp को ओपन करें, फिर ऊपर दाहिने कोने में तीन डोट मेन्यू पर टैप करें.
  • Step 2- Settings विकल्प को सेलेक्ट करें.
  • Step 3- Chats में जाकर Display में Theme सेलेक्ट करें.
  • Step 4- Theme में जाकर आप Dark Theme ऑन कर सकते है.

Three Dot Menu > Settings > Chats > Display > Theme > Dark Theme

2) Last Seen को Hide करें

Last Seen देखकर आपके दोस्त आप Online कब थे ये पता कर सकते है. आपके प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए WhatsApp ने Last Seen Hide करने का विकल्प दिया है.
Last Seen को Hide करने के लिये नीचे दिये गये Steps इस्तेमाल करें.

  • Step 1- WhatsApp को ओपन करें, फिर ऊपर दाहिने कोने में तीन डोट मेन्यू पर टैप करें.
  • Step 2- Settings विकल्प को सेलेक्ट करें.
  • Step 3- Settings में Privacy विकल्प को सेलेक्ट करें.
  • Step 4- Privacy में जाकर आप Last seen ऑप्शन सेलेक्ट करें. आप Nobody का ऑप्शन सेलेक्ट करके अपना Last Seen Hide कर सकते है.

Three Dot Menu > Settings > Privacy > Last seen

3) WhatsApp को कंप्यूटर या लैपटॉप पर इस्तेमाल करें

क्या आपको पता है आप बहुत आसानी से WhatsApp अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर चला सकते हो. यदि आपको कंप्यूटर में से कोई फाइल, फोटो, वीडियो शेयर करनी हो तो ये तरीका आपके बहुत काम आ सकता है. आपके फ़ोन की बैटरी कम है और आपने फ़ोन को चार्जिंग को लगाया है, तभी आप बड़ी आसानी से कंप्यूटर पर WhatsApp पर चैट कर सकते है.
WhatsApp को कंप्यूटर या लैपटॉप पर इस्तेमाल करने के लिये नीचे दिये गये Steps इस्तेमाल करें.

  • Step 1- WhatsApp को ओपन करें, फिर ऊपर दाहिने कोने में तीन डोट मेन्यू पर टैप करें.
  • Step 2- Linked devices विकल्प को सेलेक्ट करें. यहां आपको Link a device विकल्प को सेलेक्ट करना है. फिर, आपको Scan QR Code और Camera Window दिखाई देगी. इसी Camera Window की मदद से आपको QR Code Scan करना है.
  • Step 3- अब आपको अपने कंप्यूटर / लैपटॉप में जाना होगा और कोई भी ब्राउज़र में आपको web.whatsapp.com टाईप करना है.
  • Step 4- Website खुलने के बाद आपको स्क्रीन पर दिखाई QR Code को Step 2 में बताए गए तरीके से Scan करना है.

Three Dot Menu > Linked devices > Link a device > Scan QR Code
Computer / Laptop > Browser > web.whatsapp.com > Scan QR Code

4) Wallpaper को बदलो

WhatsApp का Default Wallpaper इतना अच्छा नहीं है. आप Wallpaper को बदल सकते हो और अपनी पसंद का रख सकते हो. आप अपनी गैलरी से कौन सा भी फोटो या फिर Solid Colors का Wallpaper सेट कर सकते हो.

  • Step 1- WhatsApp को ओपन करें, फिर ऊपर दाहिने कोने में तीन डोट मेन्यू पर टैप करें.
  • Step 2- Settings विकल्प को सेलेक्ट करें.
  • Step 3- Chats में जाकर Display में Wallpaper विकल्प को सेलेक्ट करें.
  • Step 4- Wallpaper में जाकर आप अपनी पसंद का Wallpaper सेलेक्ट कर सकते हो.

Three Dot Menu > Settings > Chats > Wallpaper

इस तरीके से Wallpaper चेंज करने से व्हाट्सएप के सभी चैट का Wallpaper बदल जायेगा.

आप अपने खास व्यक्ति के चैट का या ग्रुप चैट का Wallpaper बदल कर सकते है.

जिस व्यक्ति के चैट का या ग्रुप चैट का Wallpaper बदलना है उस चैट को आप को खोलना है. उसके बाद, आपको ऊपर दाहिने कोने में तीन डोट मेन्यू पर टैप करना है. अब आपको Wallpaper विकल्प को चुनना है. यहां से आप वॉलपेपर को बदल सकते हो.

5) Photos और Videos का ऑटोमेटिक डाउनलोड होना बंद करें

आपको दिनभर में हजारो मैसेज आते रहते है, उसमें Photos और Videos होते है, और ऑटोमेटिक डाउनलोड होते रहते है. इसी वजह से आपके फ़ोन का मेमोरी फुल हो जाता है, और डाटा भी खर्च हो जाता है. तो इससे बचने के लिए आप ऑटोमेटिक डाउनलोड बंद कर सकते हो.

  • Step 1- WhatsApp को ओपन करें, फिर ऊपर दाहिने कोने में तीन डोट मेन्यू पर टैप करें
  • Step 2- Settings विकल्प को सेलेक्ट करें.
  • Step 3- अब आपको Storage and data विकल्प को सेलेक्ट करना है.
  • Step 4- अब आप Media auto-download में जाकर मोबाइल डाटा या वाईफाई पर क्या ऑटोमेटिक डाउनलोड करना है और क्या डाउनलोड नहीं करना है ये सेलेक्ट कर सकते हो.

Three Dot Menu > Settings > Storage and data > Media auto-download

6) अनजान Group में Add होने से बचें

कभी कभी कोई अनजान व्यक्ति आपको अनजान Group में Add करता है, या फिर आप कोई ग्रुप से Left होते हो लेकिन Group Admin आपको बार बार Group में Add करता है. इससे बचने के लिए आप Privacy से Settings करके अनजान ग्रुप में Add होने से बच सकते हो.

  • Step 1- WhatsApp को ओपन करें, फिर ऊपर दाहिने कोने में तीन डोट मेन्यू पर टैप करें
  • Step 2- Settings विकल्प को सेलेक्ट करें.
  • Step 3- अब आपको Privacy विकल्प को सेलेक्ट करना है.
  • Step 4- निचे जाकर आपको Groups विकल्प को सेलेक्ट करना है.
  • Step 5- Groups में आप, आपको जो ऑप्शन सेलेक्ट करना है वो आप सेलेक्ट कर सकते हो.

Three Dot Menu > Settings > Privacy > Groups

7) Fingerprint lock को Add करें

Fingerprint lock लगाकर आप WhatsApp को सिक्योर कर सकते हो. पहले लॉक लगाने के लिए आपको दुसरे एप्लीकेशन कि मदत लेगी पड़ती थी. लेकिन अब WhatsApp ने inbuilt fingerprint lock feature लाया है.

ऐसे करें लॉक-

  • Step 1- WhatsApp को ओपन करें, फिर ऊपर दाहिने कोने में तीन डोट मेन्यू पर टैप करें
  • Step 2- Settings विकल्प को सेलेक्ट करें.
  • Step 3- अब आपको Privacy विकल्प को सेलेक्ट करना है.
  • Step 4- अब आपको सबसे नीचे जाकर Fingerprint lock के विकल्प को सेलेक्ट करना है.
  • Step 5- Unlock with fingerprint को ऑन करते ही Fingerprint lock on हो जायेगा.

Three Dot Menu > Settings > Privacy > Fingerprint lock

8) आपका Live Location दोस्तों के साथ शेयर करें

यदि आप या आपका दोस्त शहर में नए हो, तो एक दूसरे को ढूंढना है तो ये Live Location विकल्प आपके बहुत कम आ सकता है. यदि आपके रिश्तेदार या दोस्त आपको मिलने आ रहे है और उन्हें आपके घर का पता मालूम नहीं है, तो आप अपना Live Location शेयर करके उन्हें घर ढूंढने में मदद कर सकते है.

Live Location शेयर करने के लिए आपको जिसको शेयर करना है उसकी Chat में जाकर, Message Box में दिखाई देने वाले पिन इमेज पर टैप करना है. उसके बाद आपको Location पर टॅप करना है. अब आपको Share live location विकल्प दिखाई देगा, उसपर टैप करते ही आप अपना Live Location 15 मिनट, 1 घंटा या फिर 8 घंटे के लिए शेयर कर सकते है.

एक बात आपको ध्यान में रखनी है की Live Location शेयर करने के लिए आपका GPS Location On होना जरूरी है.

9) महत्वपूर्ण मैसेज को Bookmark / Star करें

यदि आपको कोई महत्वपूर्ण मैसेज लगे तो आप उसे बड़ी आसानी से Star करके उस मैसेज को बड़ी आसानीसे बाद में ढूँढ़ सकते हो. जैसे आप Website को ब्राउज़र में Bookmark करते है उसी प्रकार आप आपने WhatsApp मैसेज को भी Bookmark / Star कर सकते हो.

आपको जिस मैसेज को Star करना है उस मैसेज पर Long Press करना है. उसके बाद आपको ऊपर Header में Star दिखाई देगा उसपर टैप करते ही आपका मैसेज Bookmark / Star हो जायेगा.

Star किया गया मैसेज कैसे देखें-

WhatsApp को ओपन करें, फिर ऊपर दाहिने कोने में तीन डोट मेन्यू पर टैप करें, और वहां से Starred messages सेलेक्ट करे.

Three Dot Menu > Starred messages

10) Text का Font Style Change करें

आप Font Style को Change कर के मैसेज को आकर्षक बना सकते हो. आप अपने मैसेज के text को Bold, Italic, Strikethrough और Monospace कर सकते हो.

Text का या फिर आपको जिस मैसेज का Font Style Change करना है उसे Long Press करके सेलेक्ट करें. उसके बाद आपको Bold, Italic, Strikethrough और Monospace ऑप्शन मिल जायेंगे.

11) गलती से भेजे गए मैसेज को डिलीट करें

कभी कभी गलती से गलत मैसेज आप किसी व्यक्ति को भेजते हो, तभी आपको लगता है कि ये मैसेज नहीं भेजना था.

मैसेज को डिलीट करने के लिए आपको मैसेज पर Long Press करना पड़ेगा, फिर आपको सबसे ऊपर Header में Delete का symbol दिखाई देगा, उसपर टॅप करने के बाद आपके स्क्रीन पर तीन ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें से Delete for everyone पर टॅप करते ही आपका मैसेज डिलीट हो जायेगा.

आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आप मैसेज केवल 2 दिन के अन्दर delete कर सकते हो.

12) Contact और Group को Mute करें

आपके पास दोस्त परिवार और रिश्तेदारों के बहुत सारे Group होते है और आपको रोज हजारो ग्रुप नोटिफिकेशन आते है इसी कारण आप परेशान हो जाते हो. अनचाहे ग्रुप नोटिफिकेशन से बचने के लिए आप Group को Mute कर सकते हो. आप Contacts को भी Mute कर सकते हो.

आपको जिस Contact और Group को Mute करना है उसपर Long Press करें. अब आपको सबसे ऊपर Header में Mute का symbol दिखाई देगा, उसपर टैप करने के बाद आपका ग्रुप Mute हो जायेगा. आप नोटिफिकेशन को 8 घंटा, 1 हफ्ता या फिर 1 साल के लिए Mute कर सकते हो.

13) Conversation Shortcut को अपने मोबाइल फ़ोन के Home Screen पर Add करें

आप अपने Contact का या फिर Group का Chat Shortcut अपने मोबाइल फ़ोन के Home Screen पर Add कर सकते हो.

आपको जिस contact / group का chat shortcut add करना है उसपर Long Press करें और फिर तीन डोट वाले मेन्यू में जाकर Add chat shortcut सेलेक्ट करें.

14) महत्वपूर्ण Contact Chat को सबसे ऊपर Pin करें

जब आपके पास बहुत सारे Contacts और Group होते है, तब आपको रोज हजारो मैसेज आते है. ईस परिस्थिति में आपका favourite Contact या Group चॅट में निचे चला जाता है, और आपको उसे ढ़ूढ़ने के लिये उसे Search करना पड़ता है, या फिर चॅट में निचे स्क्रोल करना पड़ता है. इसलिये WhatsApp ने Pin का विकल्प लाया है.

जिस Contact को या Group को आपको पिन करना है उसपर Long Press करें, अब आपको सबसे ऊपर Header में Pin का Symbol दिखाई देगा उसपर टैप करते ही आपका चॅट Pin हो जायेगा. आप सिर्फ 3 Contact या Group को Pin कर सकते हो.

error: Content is protected !!