कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लें?

दोस्तों, आज के ज़माने में हम स्क्रीनशॉट का बहुत इस्तेमाल करते है. स्क्रीनशॉट का उपयोग हम किसी को सबूत भेजने के लिए, किसी जानकारी को शेयर करने के लिए करते है. कभी कभी जब हम मोबाइल या कंप्यूटर इस्तेमाल करते है, तब हमें कुछ समस्या का सामना करना पड़ता है. समस्या का समाधान करने के लिए, जहां हमें स्क्रीन पर समस्या नजर आती है, हम वहां का स्क्रीनशॉट लेते है और दोस्त को भेजते है.

बहुत सारे लोगों को स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट लेना आता है, लेकिन कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेना नहीं आता. हम कंप्यूटर में अलग अलग प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते है. अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका अलग है. इस लेख में हम देखेंगे कि विंडोज, मैक और लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है?

स्क्रीनशॉट के दूसरे नाम

  • स्क्रीन कैप्चर (Screen Capture)
  • स्क्रीन कैप (Screen Cap)
  • स्क्रीन ग्रैब (Screen Grab)

विंडोज 10 में स्क्रीनशॉट कैसे लें?

विंडोज में बहुत सारे तरीके है. जिसका उपयोग करके हम स्क्रीनशॉट ले सकते है. हम कीबोर्ड के कीज का उपयोग करके और Snipping Tool का इस्तेमाल करके स्क्रीन शॉट ले सकते है.

कीबोर्ड के कीज़ का उपयोग करके
Method 1
  1. आपको पहले Windows + Shift को पकड़कर रखना है और S की को दबाना है.
  2. अब आपके सामने Snip & Sketch टूल ओपन हो जायेगा.
  3. अब आपको जिस जगह का स्क्रीनशॉट लेना है उस जगह को सेलेक्ट करना है.
  4. सेलेक्ट करते ही, आपके स्क्रीनशॉट की इमेज क्लिपबोर्ड में कॉपी हो जाएगी और आपको नोटिफिकेशन ट्रे में दिखाई देगी. आप उसपर क्लिक करते ही इमेज Snip & Sketch टूल एडिटर में ओपन हो जाएगी. आप यहाँ से स्क्रीनशॉट को कंप्यूटर में save कर सकते हो.
  5. जैसे की हमने देखा कि स्क्रीनशॉट क्लिपबोर्ड में कॉपी हो जाता है. हम इस कॉपी हुए स्क्रीनशॉट को सीधा डॉक्यूमेंट, पेंट और ईमेल में पेस्ट कर सकते है. पेस्ट करने के लिए आपको Ctrl + V का उपयोग करना पड़ेगा.

Windows + Shift + S

Method 2
  1. आपको Windows + PrtScr कीज़ को एक साथ दबाना है.
  2. कीज को एक साथ दबाते ही पूरी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट आ जायेगा.
  3. आपको स्क्रीनशॉट कहां मिलेगा? आपको आपके कंप्यूटर में Picture Library में जाना होगा. Picture Library में जाने के लिए सबसे पहले आपको This Pc में जाना है. यहां आपको Pictures फोल्डर में जाना है. इस फोल्डर में आपको Screenshots का फोल्डर मिलेगा. यहाँ आपको स्क्रीनशॉट मिलेंगे. This Pc > Pictures > Screenshots

Windows + PrtScr

Snipping Tool का उपयोग करके
  1. सबसे पहले आपको Snipping Tool को ओपन करना है.
  2. Snipping Tool को ओपन करने के लिए आपको Start पर क्लिक करना होगा. अब आपको Windows Accessories पर क्लिक करना है. यहाँ आपको Snipping Tool मिल जायेगा. इस टूल को ओपन करने के लिए आप शॉर्टकट तरीके का भी इस्तेमाल कर सकते हो. आपको Search Box में Snipping Tool टाइप करना है. टाइप करते ही सर्च रिजल्ट में आपको यह टूल दिखाई देगा.
  3. ओपन करने के बाद आपको New विकल्प पर क्लिक करना है. अब आपको जिस जगह का स्क्रीनशॉट लें यही उस जगह को सेलेक्ट करना है. सेलेक्ट करने के बाद आपको Snipping Tool में स्क्रीनशॉट दिखाई देगा. इस स्क्रीनशॉट को कंप्यूटर में सेव करने के लिए आपको Save Snip विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा. इस टूल से आप स्क्रीनशॉट को PNG, GIF, JPG, HTML फाइल फॉर्मेट में सेव कर सकते हो.

मैक में स्क्रीनशॉट कैसे लें?

मैक में Screenshot toolbar की मदद से हम स्क्रीनशॉट ले सकते है. इस टूलबार का उपयोग करने के लिए हम कीबोर्ड के शॉर्टकट कीज का इस्तेमाल कर सकते है.

सम्पूर्ण स्क्रीन

सम्पूर्ण स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेने के लिए पहले आपको Shift + Command को पकड़कर रखना है और 3 की को दबाना है. स्क्रीनशॉट डेस्कटॉप पर सेव हो जायेगा.

Shift + Command + 3

कुछ हिस्सा

अगर आपको स्क्रीन के कुछ हिस्से का स्क्रीनशॉट लेना है तो पहले आपको Shift + Command को पकड़कर रखना है और 4 की को दबान है. अब आपको क्रॉस हेयर दिखाई देगा. क्रॉस हेयर की मदद से आपको जिस जगह का स्क्रीनशॉट लेना है उसे माउस से सेलेक्ट करना है. सेलेक्ट करते ही स्क्रीनशॉट डेस्कटॉप पर सेव हो जायेगा.

Shift + Command + 4

विशिष्ट विंडो

अगर आपको विंडो का स्क्रीनशॉट लेना है तो पहले आपको Shift + Command + 4 को पकड़कर रखना है फिर Spacebar की को दबाना है. इसके बाद माउस का पॉइंटर कैमरा में बदल जाएगा. अब आपको कैमरा पॉइंटर को उस विंडो पर ले जाना है जिसका आपको स्क्रीनशॉट निकालना है. अब आपको क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपक का स्क्रीनशॉट डेस्कटॉप पर सेव हो जायेगा.

Shift + Command + 4 + Spacebar

मैक में Screenshot toolbar कैसे ओपन करें?

Screenshot toolbar को ओपन करने के लिए आपको Shift + Command + 5 कीज़ को एक साथ दबाना है.

Shift + Command + 5

Screenshot toolbar में आपको बहुत सारे विकल्प मिल जायेंगे. आप इन विकल्पों का उपयोग करके जैसे चाहें वैसे स्क्रीनशॉट ले सकते है. Screenshot toolbar की मदद से आप स्क्रीन रिकॉर्ड भी कर सकते है. आपको इस टूलबार में Options का विकल्प दिखाई देगा, Options के मदद से आप मैक में स्क्रीनशॉट किस लोकेशन पर सेव करना है, उसकी सेटिंग कर सकते है.

लिनक्स में स्क्रीनशॉट कैसे लें?

सम्पूर्ण स्क्रीन

लिनक्स में सम्पूर्ण स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेने के लिए PrtScr की को दबाना है.
PrtScr

कुछ हिस्सा

अगर आपको लिनक्स में स्क्रीन के कुछ हिस्से का स्क्रीनशॉट लेना है तो आपको Shift + PrtScr कीज़ को एक साथ दबाना है. अब माउस का कर्सर सिलेक्टर में बदल जायेगा. सिलेक्टर की मदद से आपको जिस जगह का स्क्रीनशॉट लेना है उसे माउस से सेलेक्ट करना है.
Shift + PrtScr

विशिष्ट विंडो

अगर आपको विंडो का स्क्रीनशॉट लेना है तो Alt + PrtScr कीज को एक साथ दबाना है.
Alt + PrtScr

लिनक्स में लिए गए स्क्रीनशॉट Pictures फोल्डर में मिलेंगे.

वेब ब्राउज़र में स्क्रीनशॉट कैसे लें?

किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में कोई भी ब्राउज़र जैसे Chrome, Edge, Firefox, Opera, Safari में स्क्रीनशॉट लेने के लिए ऊपर बताए गए तरीको का इस्तेमाल कर सकते हो.

ब्राउज़र में स्क्रीनशॉट लेने के लिए आप Browser Extension का इस्तेमाल कर सकते है. नीचे कुछ फेमस extensions बताए गए है.

  1. Lightshot (Screenshot Tool)
  2. Nimbus Screenshot
  3. Awesome Screenshot
  4. GoFullPage
  5. Take Webpage Screenshots Entirely
error: Content is protected !!